उत्तराखंड : कांग्रेस ने बढ़ती मंहगाई व डीजल पेट्रोल के लगातार बढ़ते दामों को लेकर किया धरना प्रदर्शन।

Spread the love

रिपोर्ट । ललित जोशी


नैनीताल- उत्तराखंड कांग्रेस के आह्वान पर आज जगह जगह कांग्रेस से धरना प्रदर्शन किया।यहाँ बता दे भाजपा सरकार में लगातार बढ़ती मंहगाई व डीजल पेट्रोल के लगातार बढ़ते दामों का कांग्रेसी लगातार विरोध कर रहें है। शुक्रवार को भी पूर्व विधायक सरिता आर्य व कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नैनीताल के तल्लीताल गांधी चौक पर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।पूर्व विधायक सरिता ने कहा कि लगातार कोरोना काल में लोगो इस कदर आर्थिक मार पड़ी है कि व्यक्ति खुद को नही संभाल पा रहें है ऐसे में पेट्रोल,डीजल व अन्य के दामों से लगातार लोगो पर आर्थिक संकट आ गया है। जिससे किसान व्यापारी व छोटे मोटे व्यवसाय वाले अधिक प्रभावित हुए हैं। कोरोना संक्रमण व कोविड कर्फ़्यू के दौरान डीजल पेट्रोल के भाव रोजाना बढ़ रहे हैं।
इनके साथ ही अन्य रसोई संबंधी सामग्री भी अपनी चरम सीमा पर है। जिससे लोगों का घर का बजट बिगड़ चुका है और वह आर्थिक तंगी से टूट रहे हैं।नगर अध्यक्ष अनुपम कबडवाल ने कहा कि लॉकडाउन के चलते प्रत्येक व्यक्ति की आजीविका पर संकट आ गया है लेकिन केंद्र सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही और लगातार महंगाई को बढ़ाने में लगी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *