रिपोर्ट ललित जोशी।छायाकार धर्मा चन्देल।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास फिर मौसम ने करवट बदल डाली । चारों ओर कोहरा छाया हुआ है तथा झमाझम बारिश हो रही है ।झील भी लबालब भरती हुई नजर आ रही है। पहाड़ से पत्थर व मलुवा गिरने के कारण विगत दिनों ज्योलीकोट बीर भट्टी व कालाढूंगी मार्ग बंद हो गया जिसेआखिर कार कड़ी मशक्कत के बाद खोल दिया गया है। यहां को बीरभट्टी के पास नए बन रहे पुल के एक सिरे पर भारी भूस्खलन हो गया था। तभी से इस मलबे को हटाने में लोक निर्माण विभाग के दो जे सी बी मशीन लगातार मलबा हटाने के साथ पहाड़ से मलबा भी गिरता जा रहा था।इधर करीब पांच दिनों के बाद वाहनों का आवागमन यहां से शुरू करवा दिया गया। इसके बाद यहां से वाहन धीरे-धीरे, संभलते हुए गुजरने लगे हैं। हालांकि अभी भी यहां पहाड़ से मलबा आने का खतरा बना हुआ है।अभी भी 5 ग्रामीण मार्ग बंद है।जिनकी उम्मीद शीघ्र खुलने की जतायी जा रही है।