विधानसभा भीमताल के अंतर्गत पूर्ववर्ती सरकार के नेतृत्व में सरकार में स्वीकृत योजनाओं /कार्यों के पूर्ण न होने के संबंध में तहसील परिसर खन्स्यु ,ओखलकांडा में 10 सूत्रीय मांगों को लेकर 23 अगस्त से 25 अगस्त तक क्रमिक अनशन और शासन प्रशासन द्वारा विकास कार्यों को लेकर सहयोग नही किये जाने पर 26 अगस्त से अनिश्चित काल तक आमरण अनशन पर बैठेंगे पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी और अन्य ग्रामवासी ,
10 सूत्रीय माँगे –
1- विकासखंड ओखलकांडा के खन्स्यु तहसील में पद सृजित होने के उपरांत भी पद पिछले 4 वर्षों से रिक्त है ।
2- विकासखंड धारी में पूर्व में स्वीकृत पॉलिटेक्निक कॉलेज की कोई प्रगति नही हुई ।
3- विकासखंड रामगढ़ में उप तहसील का शासनादेश होने के उपरांत अभी भी तक प्रगति नही हुई ।
4- विकासखंड रामगढ़ में डिग्री कॉलेज की स्वीकृति के बाद भी कोई प्रगति नही हुई
5- विकासखंड ओखलकांडा के ढोलीगाँव में आई .टी .आई .के शासनादेश के उपरांत भी अभी तक कार्य शुरू नही हुआ है ।
6- विकासखंड भीमताल के हैड़ाखान में आई.टी.आई के शासनादेश होने के उपरांत भी कार्य शुरू नही हो पाया
7- विकासखंड ओखलकांडा के भीड़ापानी में पूर्व में स्वीकृत चिकित्सालय का कार्य प्रारंभ ना होना ।
8- भीमताल के अंतर्गत नगर पंचायत को नगरपालिका का दर्जा देना ।
9- विधानसभा भीमताल के अंतर्गत सभी खस्ता हाल सड़को का डामरीकरण कराया जाय ।
10- विधानसभा भीमताल के अंतर्गत बदहाल शिक्षा ,स्वास्थ्य, बिजली, पानी एवं दूर संचार की व्यवस्था को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाय ।
10 सूत्रीय मांगों को लेकर विधानसभा भीमताल के अंतर्गत पूर्ववर्ती सरकार के नेतृत्व में सरकार में स्वीकृत योजनाओं /कार्यों के पूर्ण न होने के संबंध में तहसील परिसर खन्स्यु ,ओखलकांडा में 10 सूत्रीय मांगों को लेकर 23 अगस्त से 25 अगस्त तक क्रमिक अनशन और शासन प्रशासन द्वारा विकास कार्यों को लेकर सहयोग नही किये जाने पर 26 अगस्त से अनिश्चित काल तक आमरण अनशन पर बैठेंगे पूर्व विधायक दान सिंह भंडारी और अन्य ग्रामवासी ,
10 सूत्रीय माँगे –
1- विकासखंड ओखलकांडा के खन्स्यु तहसील में पद सृजित होने के उपरांत भी पद पिछले 4 वर्षों से रिक्त है ।
2- विकासखंड धारी में पूर्व में स्वीकृत पॉलिटेक्निक कॉलेज की कोई प्रगति नही हुई ।
3- विकासखंड रामगढ़ में उप तहसील का शासनादेश होने के उपरांत अभी भी तक प्रगति नही हुई ।
4- विकासखंड रामगढ़ में डिग्री कॉलेज की स्वीकृति के बाद भी कोई प्रगति नही हुई
5- विकासखंड ओखलकांडा के ढोलीगाँव में आई .टी .आई .के शासनादेश के उपरांत भी अभी तक कार्य शुरू नही हुआ है ।
6- विकासखंड भीमताल के हैड़ाखान में आई.टी.आई के शासनादेश होने के उपरांत भी कार्य शुरू नही हो पाया
7- विकासखंड ओखलकांडा के भीड़ापानी में पूर्व में स्वीकृत चिकित्सालय का कार्य प्रारंभ ना होना ।
8- भीमताल के अंतर्गत नगर पंचायत को नगरपालिका का दर्जा देना ।
9- विधानसभा भीमताल के अंतर्गत सभी खस्ता हाल सड़को का डामरीकरण कराया जाय ।
10- विधानसभा भीमताल के अंतर्गत बदहाल शिक्षा ,स्वास्थ्य, बिजली, पानी एवं दूर संचार की व्यवस्था को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाय ।
10 सूत्रीय मांगों को लेकर क्षेत्रवासियों ने तहसील खन्स्यु में स्टाफ देने को लेकर भी जोर दिया है ।