नैनीताल : कुमाऊं मंडल की सड़कों पर यात्रायें सरल व सुरक्षित हो। मण्डलायुक्त।

Spread the love


रिपोर्ट ललित जोशी छायाकार धर्मा चन्देल।
नैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल के एल डी ए सभागार में संभागीय परिवहन प्राधिकरण अल्मोड़ा की बैठक मण्डलायुक्त एवं अध्यक्ष संभागीय परिवहन प्राधिकरण सुशील कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। अध्यक्ष सुशील कुमार ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मण्डल की सड़कों पर यात्राऐं सरल व सुरक्षित हों। उन्होंने निर्देश दिये कि मण्डल में यात्राओं को सरल व सुरक्षित बनाये रखने के लिए ओवर लोडिंग, मादक पदार्थों का सेवन कर वाहन चलाने वालों, वाहन चलाते समय मोबाइल पर वार्ता करने वालों के साथ ही लापरवाही से वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
प्राधिकरण द्वारा जनपद अल्मोड़ा के नवनिर्मित 7 मार्गों पातलीबड़-गणनाथ-नाई-ममछीना मोटर मार्ग, ममरछीना-पाटिया-पिल्खा (सुदरपुर) मोटर मार्ग, जाल-कुटलगॉव-लखनाड़ी मोटर मार्ग, पातलीबगड़ (पातलीबाग)- बडसीमी मोटर मार्ग, बग्वालीपोखर-मिरई-द्वाराहाट मोटर मार्ग, मेरधुरा-सत्यूॅ मोटर मार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग से विकासभवन-न्यू कलैक्ट्रेट भवन मोटर मार्ग पर वाहन संचालन की स्वीकृति प्रदान की। जिससे इन क्षेत्रोंकी जनता यातायात सेवा से जुड़ सकेगी। जनपद पिथौरागढ़ के लिंक मार्गो हेतु 9 परमिट पर विचार कर स्वीकृति प्रदान की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *