नैनीताल : बढ़ती महंगाई के विरोध में आप पार्टी ने निकाला जलूस। डबल इंजन सरकार एक धोखा है । शिशुपाल।

Spread the love

रिपोर्ट ललित जोशी छायाकार धर्मा चन्देल।
नैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल में आप पार्टी द्वारा बढ़ती हुई मंहगाई के विरोध में जोरदार धरना प्रदर्शन, एवम् रैली का आयोजन किया गया, लगातार भारी बारिश के बाद भी, बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता रामलीला मैदान मल्लीताल में एकत्र हुये, जहाँ प्रदेश एवम् केद्र की भाजपा की डबल इंजन सरकार के विरोध में बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ जोरदार नारेबाज़ी एवम्ं सभा का आयोजन किया गया ,। सभा में बोलते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशु पाल सिंह व प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप दुम्का ने कहा कि डबल इंजन सरकार की नीतियों के चलते आज समूचे देश प्रदेश की जनता में त्राहि त्राहि मची हुई है, वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता से वादा किया था, कि अच्छे दिन आयेगा, सबका साथ सबका विकास होगा, हर आदमी को काम और रोजगार मिलेगा, डबल इंजन की सरकार बनते ही सब काया पलट हो जायेगा, पर आज वर्तमान परिस्थितियों में इस डबल इंजन की सरकार ने लोगों की आंखों से आसूं निकाल दिये है, बढ़ती हुई कमर तोड़ महंगाई ने जनता की कमर तोड़ कर रख दी है,
आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि ये वही भाजपा है, जो गैस सिलेंडर के दामों में अगर बीस तीस रूपये की भी बढोतरी हो जाये, तो पूरे देश में नौटंकी दिखाना शुरू कर देते थे, इसका उदाहरण इनकी केंद्र में बैठी स्मृति रानी है, जो गैस सिलेंडर को लेकर सरकार को कोसती हुई नजर आती थी,
आम आदमी पार्टी नेताओं ने कहा कि अब इनकी आंखों के आसूं कहा सूख गए हैं, अब इनको देश प्रदेश में कोई मंहगाई नहीं दिखती है, नेताओं ने कहा कि प्रदेश की जनता भली भाँति समझ रही है, कि डबल इंजन सरकार एक धोखा है, और वह अब दोहरा इन जुमलेबाजी में नहीं फंसने वाली है, आम आदमी पार्टी नेताओं ने कहा कि 2022 उत्तराखंड राज्य के लिए परिवर्तन और नव निर्माण का है, जिसे आम आदमी पार्टी पूरी ईमानदारी से करके दिखाई देगी,
रामलीला मैदान में आयोजित सभा के उपरांत आम आदमी पार्टी ने मल्लीताल के बडा बाजार, तल्ली बाजार, जय लाल साह बाजार, एवम्ं गाड़ी पड़ाव होते हुए, पंत पार्क मल्लीताल तक जोरदार नारेबाज़ी करते हुए, रैली का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या मे महिला कार्यकर्ताओं ने अपनी भागीदारी करी,
आम आदमी पार्टी के इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य अतिथि के रूप में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत थे,
सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता बी पी लोहनी, तथा संचालन आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष शाकिर अली द्वारा किया गया,
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुमार दुम्का, जिला महामंत्री देवेद्र लाल, विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ भुबन आर्या, विधानसभा संगठन मंत्री प्रदीप साह,विधानसभा महामंत्री विनोद कुमार, नगर महामंत्री महेश आर्या, हरीश बिष्ट, सुनील कुमार उमेश तिवारी, सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, युवा नेता मौहम्मद शान बुराहान, साहिल, वरिष्ठ नेता राम नारायण आर सी पंत, श्रीकांत धिडियाल, बिशन राम, आनन्द गिरि गोस्वामी, सतीश चंद्र, निर्मल भाई, सरदार सुखविंदर सिंह, सतनाम सिंह, नवीन चद्रं उप्रेती,सिराज भाई, महिला मोर्चा अध्यक्ष विध्या देवी,शमा परवीन,नफीसा बेगम, सुमन आर्या, कुमारी रिकीं, सुनीता, रेखा, अमन सिदीक्की, सावित्री साह,किशन लाल , अजय कुमार, हीरा कुमार, सुलतान अहमद, हबीब , शंकर बहुगुणा, लोकेश कुमार, प्रमोद कुमार, एल एम पंत, पदम सिह राजपूत, राजेश कुमार,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *