स्थान । नैनीताल।
रिपोर्ट ललित जोशी छायाकार धर्मा चन्देल।
नैनीताल । जनपद नैनीताल के सूचना विभाग में पंजीकृत हेतु सांस्कृतिक दलों का आडिशन 25 सितम्बर को उदय शंकर नाटय अकादमी फलसीमा अल्मोडा में होगा। शासन की नीतियो, कल्याणकारी विकास योजनाओं तथा उपलब्यियों के प्रचार-प्रसार के लिए सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग उत्तराखण्ड द्वारा संचालित गीत एवं नाटय योजना के अन्तर्गत सांस्कृतिक दलों का पंजीकरण सांस्कृतिक दलो के प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर जनपद नैनीताल का आडिशन 25 सितम्बर को उदय शंकर नाटय अकादमी फलसीमा अल्मोडा में प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ होगा।
जानकारी देते हुये अति जिला सूचना अधिकारी गोविन्द सिह बिष्ट ने बताया कि जिन सांस्कृतिक दलो ने अपने आवेदन पूर्व मे जमा करवाये थे वे दल अपने व्यय पर निर्धारित तिथि व समय पर आडिशन के लिए उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि जो सांस्कृतिक दल अपने दल को अनुसूचित जाति अथवा जनजाति श्रेणी मे पंजीकरण कराना चाहते हैं तो उन्हे आडिशन के समय अपने दल के सदस्यों के समक्ष स्तर से जाति प्रमाण पत्र कम से कम 50 प्रतिशत सदस्यों का प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।