ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी कैम्पस में छात्र छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाई।

Spread the love

रिपोर्ट ललित जोशी सहयोगी धर्मा चन्देल।

नैनीताल। जनपद नैनीताल भीमताल ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी कैम्पस में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एंव निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत यूथ वोटर फेस्टिवल का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र/कॉर्डीनेटर (स्वीप) विपिन कुमार ने कहा कि यूथ वोटर फेस्टिवल कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा वोटरों को मताधिकार के बारे में जागरूक करना है, ।क्योकि युवा ही देश का भविष्य है, जो आगे चलकर जनप्रतिनिधियों के चुनाव में अहम भूमिका निभाते हुए, लोकतंत्र को मजबूत करेंगे।
कार्यक्रम में ग्राफिक एरा हिल युनिवर्सिटी के निदेशक डॉ. एमसी लोहनी द्वारा प्रजेन्टेशन के माध्यम से युवाओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक किया गया,। तथा लोकतंत्र के महत्व पर प्रकाश डालते हुए युवा वोटरो वोट के महत्व से परिचित कराया। जिला कोर्डीनेटर ललित कुमार पाण्डे कार्यक्रम में उपस्थित समस्त छात्र- छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डा. संदीप बुधानी द्वारा वोटरो जागरूकता पर प्रकाश डालते हुए, युवाओं को अपने मत का सही इस्तेमाल करने की जानकारी दी तथा स्वीप के माध्यम से जनपद स्तर पर अधिक से अधिक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाने का आह्वान किया। यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डा. श्वेता अरोरा, डा. कविता जोशी एंव डा. आनन्द वर्मा द्वारा भी सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एंव निर्वाचन सहभागिता कार्यकम स्वीप के महत्व पर विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए, युवाओं को मताधिकार के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में युवा वोटर के रूप मंे गौतम अधिकारी, पल्लवी खुराना, अनुराग जॉर्ज, अनन्या मेहता, अक्षिता आर्या, सपना भट्ट, ममता सुयाल, वर्णिका फर्तयाल, इशिका बिष्ट, जागृति सिंह, विपुल कुरिया, चिरंजीव तिवारी, द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसके अलावा लगभग 250 छात्र-छात्रा भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *