एक महीने में परिवहन विभाग के सभी ऑफ़िस में CCTV कैमरे लगें

Spread the love

प्रदेश के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने विभाग की समीक्षा बैठक में निर्देश दिया कि विभाग में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए और सभी कार्यालयों में एक महीने के भीतर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं. उन्होंने ई-गवर्नेंस पर विशेष बल दिया.

यशपाल आर्य ने बैठक में निगम की बसों में मिलने वाली सुविधा, लाभार्थियों के सीधे खाते में प्रतिपूर्ति के रूप में भेजने का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया.

उन्होंने हरिद्वार महाकुम्भ के लिए मास्टर प्लान के तहत बस अड्डे का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया और कहा कि बाजपुर में स्पेशल कम्पोनेंट प्लांट के तहत बस अड्डे के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाए.

इसके अतिरिक्त पिरान कलियर, बागेश्वर, अल्मोड़ा, घनसाली, पुरोला, सितारगंज स्थलों पर भी बस अड्डे का निर्माण किया जाए. ऑनलाइन नम्बर नीलामी प्रक्रिया के तहत जानकारी दी गई कि अब तक 6518 नम्बर लिए गए हैं. नीलामी प्रक्रिया के तहत बेस प्राइज़ कुछ विशेष एकल नम्बरों पर 10 हज़ार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये का करने का प्रस्ताव पेश करने का कहा गया.

मंत्री ने निर्देश दिए कि विभागीय ढांचे का पुनर्गठन का प्रस्ताव लाया जाए. पदों में भर्ती के लिए मांग पत्र भेजा जाए. सड़क दुर्घटना रोकने के लिए प्रवर्तन की कार्रवाई तेज़ की जाए. फरवरी माह के पहले सप्ताह में सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक बुला ली जाए.

परिवहन विभाग ने बताया गया 20 दिसम्बर 2017, से ई-चालान की व्यवस्था प्रारम्भ कर दी गई है. आनलाईन रजिस्ट्रेशन/डीलर प्वाइंट डाटा इन्ट्री 16 अक्टूबर, 2017 से शुरू की जा चुकी है.

बैठक में परिवहन सचिव डी सेंथिल पांडियन, परिवहन अपर सचिव हरिचन्द्र सेमवाल, अपर परिवहन आयुक्त सुनीता सिंह, सहायक परिवहन आयुक्त एसके सिंह, मुख्य वित्त नियंत्रक विक्रम सिंह जंतवाल मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *