बगैर नक्शा पास किए बन रहा व्यावसायिक भवन सील

Spread the love

आदर्श कॉलोनी में बगैर नक्शा पास कर बन रहे एक व्यावसायिक भवन को ऊधमसिंह नगर विकास प्राधिकरण की टीम ने सील कर दिया।

क्षेत्र में बगैर नक्शा पास व मानकों के विपरीत निर्माण कराने के मामले में प्राधिकरण और राजस्व विभाग की टीम ने करीब 70 लोगों को नोटिस दिए थे। शुक्रवार को प्राधिकरण की टीम ने आदर्श कॉलोनी में निर्माणाधीन एक व्यावसायिक भवन को सील कर दिया। बगैर नक्शा स्वीकृति के दोमंजिले भवन का निर्माण हो रहा था। टीम ने इसके बगल में बन रहे मकान के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। मकान का नक्शा तो स्वीकृत मिला लेकिन आगे की कुछ जमीन दबाई गई थी। प्राधिकरण के जेई रघुवीर लाल भारती ने बताया कि यह भवन तिलकराज अदलखा नामक व्यक्ति का है। व्यावसायिक भवन में संभवत: शोरूम बनाने की तैयारी चल रही थी। उत्तराखंड एवं ग्राम नियोजन तथा विकास अधिनियम 1973की धारा 28 क के तहत सीलिंग की कार्रवाई की गई है। इसी के पड़ोस में सोनिया छाबड़ा का मकान बन रहा था। निर्माण कार्य में मकान के अगले हिस्से की कुछ जमीन दबाई गई। मकान का नक्शा जांच के लिए मंगवाया गया है। बता दें कि इससे पूर्व प्राधिकरण की टीम बगवाड़ा, गंगापुर रोड क्षेत्र में तीन कॉलोनियां, फाजलपुर महरौला में पंचवटी कॉम्पलेक्स पार्क, प्रीत विहार कालोनी की 10 दुकान, छतरपुर में एक कालोनी सील कर चुकी है। टीम में तहसीलदार अमृता शर्मा, प्राधिकरण के एई आनंदराम आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *