देहरादून के करेगी छेत्र वार्ड 84 में आज पानी का पाइप डालने को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया। दरअसल करेगी छेत्र में दानिश नामक युवक अपने घर में पानी की निकासी को लेकर सड़क खोद दी जिसमे दूसरे पक्ष का आरोप था कि पानी उनके घर के आगे जमा होगा जिससे छेत्रवासीओ को परेशानी का सामना करना पढ़ता जिसका विरोध करने पर दोनों पक्षो से कई लोग आमने सामने आ गए। जिसको देखकर किसी छेत्रवासी ने पुलिस और स्थानीय परेशान नीलम उनियाल को सूचना दी मामले की संवेदनशीलता को पुलिस और पार्षद दोनों ही मौके पर पहंच गए जिसके बाद पार्षद से भी अभद्र व्यवहार किया गया। मामला बढ़ता पुलिस की एक और टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षो को पटेलनगर थाने ले गयी जहां पार्षद नीलम उनियाल के सामने दोनों पक्षो को बिठा कर समझाया गया और पुलिस द्वारा मामला शांत कराया गया। पूरे प्रकरण में पुलिस की मुस्तैदी काफी अहम थी हमेशा की तरह देहरादून पुलिस की तत्परता ने एक बार फिर विवाद होने से पहले विवाद को सुलझा दिया साथ ही दोनों पक्षो ने भी मामले को शांत कर एकता का परिचय दिया।
रिपॉर्ट
आशु चौहान
परवेज अंसारी