केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हजारों किसानों ने मंगलवार को ट्रैक्टर परेड निकाली। दिल्ली की विभिन्न सीमाओं से शुरू हुई किसानों की परेड कई जगह तो रूट के मुताबिक रहीं, लेकिन कुछ जगह निर्धारित मार्गों से हट गईं। इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच आमना-सामना हुआ, जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले और लाठीचार्ज किया। दिल्ली के आईटीओ समेत कई जगहों पर हिंसक टकराव भी हुए। वहीं, प्रदर्शनकारी किसानों का एक समूह मंगलवार को लालकिले में घुस गया और राष्ट्रीय राजधानी स्थित इस ऐतिहासिक स्मारक के कुछ गुंबदों पर झंडे लगा दिए। वहीं, लालकिले के परिसर में मौजूद किसानों ने तिरंगे भी लहराए। यहां हम आपको आंदोलन के दौरान हुए हिंसक टकराव समेत परेड की कई तस्वीरें भी दिखा रहे हैं…
पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे तो कुछ जगहों पर हल्का लाठीचार्ज किया गया। पुलिस ने मंगलवार को लगभग 90 मिनट तक चली अफरातफरी के बाद प्रदर्शनकारी किसानों को लालकिला परिसर से हटा दिया। किसान अपनी ट्रैक्टर परेड के निर्धारित मार्ग से हटकर इस ऐतिहासिक स्मारक तक पहुंच गए थे जहां उन्होंने अपने झंडे लगा दिए। बाद में, पुलिस ने लालकिला परिसर को खाली कराने के लिए लाठीचार्ज किया
प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर परेड के निर्धारित मार्ग से हटकर आईटीओ पहुंच गए। जब उन्होंने वहां से लुटियंस क्षेत्र की ओर बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा। किसानों ने ट्रैक्टर परेड के निर्धारित समय से काफी पहले ही दिल्ली के भीतर बढ़ना शुरू कर दिया था। दिल्ली पुलिस ने नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों को इस शर्त के साथ ट्रैक्टर परेड की अनुमति दी थी कि वे राजपथ पर परेड के समाप्त होने के बाद निर्धारित मार्गों से ही अपनी रैली निकालेंगे
सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में किसानों के प्रदर्शन के बीच दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवा 12 घंटे के लिए बंद करने का मंगलवार को आदेश जारी किया। दूरसंचार विभाग के मुताबिक संचार सेवा प्रदाताओं को भेजे गये एक सरकारी आदेश में गणतंत्र दिवस के दिन सिंघू, गाजीपुर, टीकरी, मुकरबा चौक और नांगलोई तथा उनसे लगे दिल्ली के इलाकों में दोपहर 12 बजे से रात 11 बज कर 59 मिनट तक इंटरनेट सेवा अस्थायी तौर पर स्थगित रखने का निर्देश दिया गया है।