स्थान । नैनीताल।
रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी व उसके आसपास के अलावा जनपद में लगातार बिगत दिवस से मूसलाधार बारिश हो रही है। जिसके चलते जिला अधिकारी धीराज गर्ब्याल ने छुटी घोषित कर दी थी।
वही दूसरी ओर मूसलाधार बारिश के चलते एक राज्य मार्ग रामनगर भण्डारपानी बेतालघाट मार्ग, व चार ग्रामीण मार्ग कोनता ककोड़ हरिश्ताल मार्ग, लोहाली मोटर मार्ग, देवीपुरा सोड, अमृतपुर जमरानी मार्ग बंद कुल मिलाकर जनपद नैनीताल में पांच मार्ग बंद हो गये जिनको खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है। यह मार्ग मलुवा व पथरो के आने से बन्द हो गया। जबकि जनपद नैनीताल के सबसे अधिक क्षेत्र हल्द्वानी में 41.00 एम एम बर्षा रिकॉर्ड की गई सबसे कम धारी क्षेत्र में 2.8 एम एम रिकॉर्ड की गई।
इधर बारिश के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों के क्रम में तहसीलदार नवाजिश खलिक नैनीताल ने पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग की टीम के साथ बलिया नाला का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बलिया नाला की स्थिति सामान्य है फिर भी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ।उन्होंने उसके आसपास के निवास करने वाले एवं अन्य लोगों को बलिया नाला की ओर सुरक्षा की दृष्टि से आवाजाही ना करने की हिदायत दी है।
यहाँ बता दें मूसलाधार बारिश के चलते नैनीताल में सुनसानी छाने लग गई। भयंकर वाला ठंड का प्रकोप जारी होने लग गया ऐसा लग रहा है। जैसे नैनीताल में ओले बर्फ आदि पड़ गई हो। जिसके चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया।