अज़रबैजान ने फिर किया अर्मेनिया के मुख्य शहरों पर हमला… Video में देखिये तबाही का मंजर

Spread the love

https://www.youtube.com/watch?v=ml5D3SyeLmo&feature=youtu.be

अर्मेनिया और अज़रबैजान के बीच युद्ध थमने का नाम ही नही ले रहा है।
लगातार 2 हफ्तों के बाद भी आज फिर अज़रबैजान ने अर्मेनिया के नागोरना-काराबख शहर पर गोलाबारी की।
अर्मेनिया और अज़रबैजान दोनों ही देश इन शहरों के लिए आपस में लड़ते आ रहे हैं
आज शाम अर्मेनिया की सरकार ने एक वीडियो जारी की है जिसमे अज़रबैजान की सेना अर्मेनिया के स्टेपनकेर्ट शहर पर तोपों से हवाई हमला करती हुई नजर आ रही हैं

अर्मेनिया की सरकार ने ये पुष्टि करी है कि अज़रबैजान द्वारा हमले में काफी जान माल का नुकसान हुआ है

नीचे वीडियो में देखिये किस तरह से अज़रबैजान के हवाई हमले में बड़ी बड़ी बिल्डिंग और अपार्टमेंट तबाह हो गये है।

अज़रबैजान के रक्षा मंत्रालय ने ट्वीटर पर जानकारी दी है कि अर्मेनिया ने अज़रबैजान के 3 शहरों पर हमला किया उन्होंने ये भी कहा है कि एक मिसाइल mingachevir शहर के एनर्जी ब्लॉक में आकर टकराई परन्तु वो मिसाइल विस्फोट नही हुई

जवाबी कार्यवाही में अर्मेनिया के रक्षा मंत्रालय के प्रेस सेक्रेटरी शुशेन stepanyan ने ट्वीट करके अज़रबैजान पर अर्मेनिया के हमलों के दावों को ख़ारिज किया है उन्होंने कहा है कि अर्मेनिया ने किसी भी प्रकार का हमला नही किया है

जबकि अज़रबैजान के नागरिकों का कहना है कि उन्होंने आकाश की तरफ से 3 मिसाइल मिन्गेचेविर शहर की ओर गिरती हुई दिखाई दी।
जिसमे से 2 मिसाइल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट पर जाकर टकराई और एक मिसाइल सिटी सेंटर पर जाकर टकराई जिसमे एक नागरिक के घयल होने की खबर है ।

बताते चलें कि मिन्गेचेविर शहर का hydroelecrtic पॉवर प्लांट पुरे अज़रबैजान को पॉवर सप्लाई करता है।

विशेषज्ञों का कहना है कि यदि कोई भी मिसाइल मिन्गेचेविर के पॉवर प्लांट पर टकराती है तो अज़रबैजान के 14 शहरों में बाढ़ की स्थिति बन जायेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *